STORYMIRROR

Renu Poddar

Others

2  

Renu Poddar

Others

प्यारे पल

प्यारे पल

3 mins
472

कितनी रौनक थी आज सोसाइटी के लॉन में, तीज पार्टी जो मन रही थी।

सेजल अपने कमरे की खिड़की के पास से खड़ी हो कर पार्टी का मज़ा ले रही थी। मेंहदी वाले के पास खड़ी दो-तीन लड़कियाँ अपनी-अपनी मेंहदी का रंग देख कर इठला-इठला कर कह रही थी की "उन्हें तो बहुत प्यारा पति मिलेगा।" उन सबकी बातें सुन कर सेजल भी ना जाने कब कॉलेज की यादों में खो गयी । 

उसकी सभी सहेलियाँ आभा, मंजू, मोनिका, लीना कितना मज़ा करती थी। कभी किसी की मेंहदी डार्क रचती थी तो सब पीछे पड़ जाती थी, आभा कहती "तुझे तो बहुत प्यार करने वाला हस्बैंड मिलेगा" तो मंजू कहती "तेरी तो सासु माँ तुझे अपनी पलकों पर बिठा कर रखेगी।" कितना रोमांच आता था इन सब बातों में। 

कितनी तेज़ तेज़ एक दूसरे को झुलाते थे, लगता था जैसे आज तो आसमान ही छू लेंगे। 


ज़रा सा पता चल जाए की अपनी क्लास में किसी को हाथ देखना आता है, तो फटाफट पहुँच जाता था हमारा गैंग उसके पास और सबका सबसे पहला सवाल होता था "मेरा होने वाला पति कैसा होगा, मेरी सास से मेरी बनेगी की नहीं" कितने पागल थे हम लोग सारा दिन हँसना -मस्ती करना। पता नहीं कब समय निकल जाता था। 

कितना हँसते थे घर जाने का तो मन ही नहीं होता था। कभी एक-दूसरे के हाथ के ऊपर चैन घुमाते रहते थे, ये देखने के लिए की पहला बेटा होगा या बेटी। कैसे अपने भविष्य के ख़याली पुलाव बनाते रहते थे। 

यहाँ तक की ऑरेंज बार या पान खाने से अगर किसी के जीभ और होठ लाल हो जाते थे तो फिर उसे कह-कह कर तंग करते थे "ओये-होये बहुत प्यार करने वाला पति मिलेगा और जिसे तंग कर रहे होते थे वो अंदर ही अंदर तो बहुत खुश होता था पर बाहर से थोड़ा गुस्सा होने की एक्टिंग करता था।" क्या दिन थे एक पढ़ाई की छोड़ कर कोई टेंशन नहीं रहती थी। 


तभी सेजल की ननद प्रियल ने उसे आवाज़ लगाते हुए कहा "कहाँ खो गयी भाभी दूर से ही खड़ी हो कर तीज पार्टी का मज़ा लोगी या चलोगी भी।" सेजल एक दम घबरा गयी जैसे किसी ने उसे नींद से जगा दिया हो। सेजल को लगा उसकी तो मेंहदी कभी ज़्यादा अच्छी रचती ही नहीं थी फिर उसे सब इतने प्यार करने वाले कैसे मिल गए।

"कितनी सुन्दर लग रही हैं, मेरी प्यारी सी भाभी। मम्मी ने कहा है पूरे भर-भर के मेंहदी लगवा के आना हाथों पर और मैंने आपका डांस के प्रोग्राम में भी नाम लिखवा दिया है। चलो अब जल्दी नहीं तो लेट हो जाएंगे।" प्रियल ने सेजल का हाथ खींचते हुए कहा। सेजल ने कहा "अरे प्रियल तुमने अपना नाम नहीं लिखवाया डांस कॉम्पीटीशन में?" प्रियल ने सेजल के गाल खींचते हुए कहा "मेरी प्यारी भाभी मैं आपको हारते हुए नहीं देखना चाहती थी ना, अगर मैं अपना नाम लिखवाती तो मैं ही मैं नज़र आती सारे में। सेजल प्रियल के पीछे भागती हुई बोली "अच्छा बच्चू अभी बताती हूँ।"


Rate this content
Log in