STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Others

3  

Kunda Shamkuwar

Others

पतंगे

पतंगे

1 min
454

बहुत बार कहानी की शुरुआत कमोबेश एक जैसी ही होती है लेकिन हर कहानी का अंत एक जैसा नहीं होता है।


अब यही देख लीजिये न,हर उड़ती रंगबिरंगी पतंग हमेशा नीले आसमान में ही उड़ती रहे यह जरूरी तो नहीं होता है।

कभी कभी कोई पतंग कटने के बाद बहुत दूर चली जाती है फिर कभी ना मिलने के लिए।

तो कभी कटी-फटी हालत में कहीं दूर किसी झाड़ियों में अटकी हुयी दिख जाती है।कटी पतंग को लूटने वाले बड़ी ही शान से अपने दोस्तों में उसकी नुमाईश करते हुए देखे जा सकते है।


नयी पतंग आने के बाद उस पुरानी पतंग की किसी को याद भी नही रहती।उसे बड़ी ही बेहिसी से भुला दिया जाता है...


और हर नयी पतंग बेखौफ आसमाँ में उड़ती रहती है,अपने आनेवाले कल से बिल्कुल अनजान...


Rate this content
Log in