STORYMIRROR

आचार्य आशीष पाण्डेय

Others

2  

आचार्य आशीष पाण्डेय

Others

प्राचीन नारी

प्राचीन नारी

4 mins
44

प्राचीन नारी संघर्ष रूपी ज्वालामुखी में भी ठंडक ढूंढ कर रहती थी या ये कहे कि प्राचीन नारी संघर्ष रूपी सागर से अमृत निकाल लेती थी अनेक कठिनाइयों का सामना करने के पश्चात भी प्राचीन नारी के मुख की चारुता अल्प नहीं होती थी। 

उसकी सौन्दर्यता, सौकर्यता, सौरष्यता तिलस्मिता, आकर्षण, विमोहन, स्तम्भन, पद्म परागिता, मुस्कुराहट, पुण्यता, साधुता, मंजुलता अनेक कष्ट में रहने पर भी शिथिल नहीं होती थी।

वे अग्नि के लपटों के समक्ष बैठी रहती थी फिर भी मुख पर झुलसाव नहीं होता था। मर्यादा का, आचरण का, संस्कार का,नीति नियमों का, प्रथाओं का, कुरीतियों का, उन्हें भली-भांति ज्ञान था और वे उसके अनुसार जीवन व्यतीत करती थी।। उन्हें उचित-अनुचित धर्म अधर्म, तथा व्यवहारविद थी उनका जीवन कितना कठिनाई पूर्ण था उसका अनुमान लगाना कठिन है बस मुख से इतना कह सकते हैं उनका जीवन बहुत कठिन पर उत्तमकोटि का था

पहले की स्त्रियां स्वच्छ वस्त्र पहनकर भोजन बनाती थी जिसे अब समाज ढकोसला की संज्ञा देता है और चप्पल जूता पहनकर, बिना पैर धोए भोजन में जुट जाती हैं वो इनके विचार से उत्तम कोटि का है पहले की नारियाँ दिन भर कार्य करती थी परिवार में रहने वाले बीसों सदस्यों को अकेले बनाकर खिलाती थी वो कितनी महान थी पर आज कि नारियों का हाल जान ही रहें हैं प्राचीन नारी दो घंटे सोती थी उसकी नींद पूरी हो या न किन्तु वो तीन बजे से ही जांत- चाकी पहरुआ पकड़ कर जुट जाती थी लोगों के लिए उनका संघर्ष सराहनीय है छोटे से घर में पूरा परिवार रह लेता था किन्तु अब? प्राचीन नारी का मुख लोग वृद्धावस्था तक नहीं देख पाते थे किन्तु अब? मुख की छोड़ो वो तो बहुत पीछे है कूटना पीसना, बनाना, खिलाना, माजना, धोना, बुहारना, और ऊपर से सेवा सबकी करना सासु का पैर दबाना, बाल झाड़ना, बच्चों की देखभाल करना, पति की सेवा करना और डाट खाना मार खाना ये सब वो हंस सह लेती थी और हंसकर कर लेती थी उनके चेहरे का निखार शिथिल नहीं होता था पहले की स्त्री पति का दिल अपने कर्तव्य पालन से जीतती थी किन्तु अब कि स्त्री अपने सौन्दर्य से जीतना चाहती है जीत भी लेती है किन्तु बस दो महीने जब उसके निखार का पूर्ण स्वाद चख लेता है तब वो पुरुष निर्लज्ज होकर किसी और निर्लज्जा की खोछ करने लगता है और आधुनिक पत्नी का प्रेम अल्प हो जाता है किन्तु वो प्रेम पति के मन से तब नहीं होगा जब वो नारी अपने कर्तव्यों को ध्यान में रखकर उसका निर्वहन करेगी। पहले कि स्त्री कुंए से पानी भरती थी चरखी चलाती थी गाय लगाती थी मट्ठा मारती थी किन्तु अब क्या है? जै प्राचीन हैं वो अब भी वैसा ही आचरण करती हैं किन्तु? पहले की स्त्रियों की आवाज़ कोई बाहर वाला नहीं सुन सकता था यहां तक पास में खड़ा व्यक्ति भी सास - बहू की बात नहीं सुन पाता था किन्तु अब? नारी स्वयं से आचरण, कर्तव्य, धर्म, मर्यादा, नीति, नियमों का पालन करेगी तो हो सकेगा और वह भूलोक कि छोड़ो द्युलोक में भी सम्मान के पात्र होगी। हमारे एक पड़ोसी हैं वे समाज से अपनी बहुओं को बचाने के लिए ताकी समाज उन्हें देख न सके उनसे बात न कर सके इसलिए वे चारों तरफ प्राचीर बनवा दिए किन्तु जब बहुएं आयी तो वे छत पे चढ़कर महायुद्ध करती हैं तात्पर्य यह है कि

नारी को कोई विवश नहीं किया है वो स्वयं को विवश महसूस कर रही है जिसके कारण उसे भ्रम हो गया है और आजादी के लिए नारा लगाती है प्राचीन नारी को क्या ज्ञान नहीं था बहुत था आज की नारियों से हजार गुना ज्यादा ज्ञान था उन्हें युद्ध नीति,राजनीति का भी ज्ञान था फिर भी वो बंधन का जीवन व्यतीत करेंगी नहीं किन्तु कर रह थी क्योंकि वो बंधन नहीं था उनकी महानता का एक अवर्णनीय प्रमाण था। जिस को आज की नारी ठुकरा रही है उसी में रस ढूंढ़कर वैज्ञानिक उसका मूल्य बता रहें हैं और उसे पैसा खर्च करके ले लेती है किन्तु यहां उपलब्ध तो वो गंदा है। दरअसल नारी के लिए आजादी केवल एक ही है और वो है फैशन में जीना। जिससे उसके रूप की चारूता के साथ- साथ निन्दा और उपहास की चारूता बढ़ जाती है आज की नारी पहनाव कैसा है? और कहेंगी तुम्हारी नियत खराब है जो देखते हो। नियत खराब नहीं है तुम्हारे तन को वो जरूर देख रहा है किन्तु तन को देखकर भोग की अपेक्षा से निन्दा नहीं कर रहा है अपितु तुम्हारा जो संस्कार जो काली अंधेरी में डूब रहा है उसे बचाने के लिए तुम्हारी निन्दा करते हुए तुम्हें आगाह करता है तुम्हारे अंदर जितनी क्षमता रहेगी समझने की उतनी ही समझ और बोल सकती हो उसके आगे नहीं। इसका प्रमाण यह है कि अन्य पुरुष बोलता है तो नियत की बात करती है किन्तु जब स्त्री या तुम्हारे माता-पिता जो संस्कार की धरती चलते हैं वो बोलते हैं तो आप उन्हें नियत या चरित्र को क्या कहेंगी। प्राचीन नारी महान नारी इसलिए है क्योंकि उसके अन्दर अपने सनातन धर्म और कर्तव्यों का चिट्ठा था जिसे वो गहराई से पढ़कर उसके अनुसार जीवन व्यतीत करती थी आज भी है वो चिट्ठा किन्तु नारी उसकी तरफ़ देखना नहीं चाहती है तो और कि अपेक्षा क्या? 



Rate this content
Log in