पोते के लड्डू
पोते के लड्डू
1 min
187
क्या री बहुरिया...तुझे आए 5 साल हो गए...अब तक तुमने हमें पोते का मुंह नहीं दिखाया है...कब आएगा मेरे घर का चिराग...जब मैं मर जाऊंगी।
पोते के नाम के लड्डू तुम नहीं खिला सकती..अब मुझे ही बिटवा की दूसरी शादी करनी पड़ेगी। फिर क्या पूरे नौ महीने बाद बेटा हुआ...और बहू ने अपनी सास से कहा लो मांजी मरने से पहले खा लो पोते के नाम के लड्डू...अब चैन से मर जाना।
