STORYMIRROR

Rohit Verma

Others

2  

Rohit Verma

Others

पैसा और जिंदगी

पैसा और जिंदगी

2 mins
192

प्रकाश जों एक शहर का रहने वाला निवासी था जो एक बड़ी कंपनी में कार्य करता था जिसकी मासिक आय दस हजार थी और वह शादीशुदा आदमी भी था वह दस हजार भी उसके लिए काफी कम थे क्योंकि काफ़ी सुख सुविधा के साथ वह जीवन यापन नहीं कर पा रहा था दस हजार भी उसके घर में लग जाते थे जिससे उसके पास एक भी आमदनी नहीं बचती थी और छोटे से मकान में भी रहता था उसके दोस्त भी उसका मजाक बनाते थे और ताने मारते थे इस चक्कर में वह बाबा और ओझा के पास जानें लगा, जिससे जिन्दगी में कुछ सुधार हो शहर की महँगाई सबको चूसी जा रही थी प्रकाश समझ गया था कि वह मध्य वर्ग की सीमा से आगे बढ़ नहीं सकता प्रकाश ने टी. वी में देखा कि राशन, तेल और जरूरत की सब सुविधा महँगी होने वाली है और अब उसको दस हज़ार भी कम पढ़ सकते है प्रकाश को किसी के जरिए काला धन एकत्रित करने का मौका मिल रहा था और बिना सोचे समझे वह काला धन लेने के लिए तैयार हो गया उस काले धन से प्रकाश ने हर सुविधा प्राप्त कर ली क्योंकि वह काला धन कम से कम एक करोड़ था, जिसमें से उसने एक बड़ा घर, कार, व्यवसाय खड़ा कर दिया जिससे प्रकाश से काला धन लिया वह आदमी प्रकाश के पास आया और बोला - मुझको मेरा काला धन लौटा दो प्रकाश बोला - वह धन तुमने मुझको मन से दिया अब वह नहीं लौटा सकता देने से पहले सोचना चाहिए था वह पुलिस के पास जाकर इसके बारे में बता नहीं सकता था क्योंकि वही फँसता। प्रकाश अपनी जिंदगी खुशी - खुशी जीता।

शिक्षा:- आपके पास हद से ज्यादा होने से वह या तो मिट्टी में मिल जाएगा या किसी के काम आ जाएगा


Rate this content
Log in