नई पहल
नई पहल
हर साल की तरह इस साल भी विद्यालय में बुजुर्ग दिवस पर वृद्धाश्रम से सभी बुजुर्गों को ससम्मान बुलाया गया। बच्चों में उत्साह देखते ही बनता था। क्योंकि पेट पूजा के साथ-साथ आज मस्तिष्क का भी अच्छे- अच्छे विचारों, कहानियों व अनुभवों से पोषण होता था। निर्धारित समय पर गाड़ी जैसे ही विद्यालय के गेट पर पहुंची, सभी बच्चे गेट की ओर दौड़े और लगे अपने-अपने मित्र बनाने लेकिन, सूरज गेट के पास दूर ही खड़ा रहा। उसने किसी भी बुजुर्ग को अपना मित्र नहीं बनाया। लेकिन एक बुजुर्ग महोदय बार-बार सूरज के पास आने का प्रयास करते रहे पर सारे प्रयास विफल रहे। शाम तक सभी ने बहुत सारी खुशियां बांटी लेकिन अब विदाई का समय आ चुका था। सभी बुजुर्गों ने पुनः जल्दी मिलने का वादा किया और वृद्धाश्रम की ओर उनकी गाड़ी चल पड़ी। लेकिन अभी-भी सूरज आंखों में आंसू लिए खड़ा रहा। घर पहुंच कर अपने दादाजी की तस्वीर को चूमकर प्रणाम किया और तस्वीर पर टंगी माला को बदलकर तस्वीर के पास ही बैठ गया। तभी बाहर से आवाज आई खाना तैयार है सूरज। सूरज खाना खाने चला तो गया लेकिन, खा नहीं पाया। यह सब देख रश्मि ने सूरज की परेशानी जाननी चाही। तब सूरज ने पूछा "माँ क्या हम वृद्धाश्रम से नए दादाजी नहीं ला सकते। मेरे साथ खेलने वाला भी कोई नहीं है। ना ही मुझे कोई अच्छी-अच्छी कहानियां ही सुनाता है। फिर आप और पापा भी देर रात ऑफिस से आते हैं। तब तक मैं तो अकेला ही होता हूं ना । रश्मि को सूरज का दर्द समझते देर न लगी।
अतः अगले ही दिन सूरज के मनपसंद दादाजी घर पर थे।
