मिठास
मिठास
1 min
144
"यह क्या यह अमरूद तो चिड़ियों का झूठा है। मुझे नहीं खाना। मुझे तो बढ़िया वाला चाहिए।" "ले लो यह बढ़िया वाला मीठा अमरूद है। बढ़िया फल पर पक्षी पहले चोंच मारते हैं। याद रखो जिस पेड़ के फल को पक्षी नें खाया होगा वहाँ कीटनाशक नहीं पड़ा होगा तो जो उनके लिये नुकसानदायक नहीं होगा वह हमारे लिये भी हानिकारक नहीं होगा।" "हाँ काका हमने भी किताबों में पढ़ा है कि ये कीटनाशक बहुत सी बीमारियों को दावत दे देते हैं।" कहते हुए नन्हे ने वह चिड़ियों का खाया झूठा फल ले लिया।