मेरे विचार

मेरे विचार

1 min
633


भारत को आज़ाद हुए ज़माना बीत गया बहुत से इलेक्शन आये और गए,इस बार के इलेक्शन में बहुत कुछ गलत लगा। एक दूजे पर ये नेता यू छींटा कसी कर रहे थे ,कि दिल नहीं था वोट डालने का पर शुक्र है मेरे यहाँ से खड़े हुए नेता वैसे नहीं,लगे इसलिए अपने मत को जाया नहीं जाने दिया मत डालना हम सब का अधिकार है। इसलिये इसको बर्बाद ना करे और सही,इंसान सही मुद्दे जो आपके आसपास के इलाके के लिए जरूरी है उनको देखते हुए मत का प्रयोग करे ये मेरे विचार है,किसी का चेहरा देखकर मत नहीं करना चाहिए जो सही इंसान हो काम का हो सच्चे वादे निभाने वाला हो, भ्रष्टचारी ना हो, उसे अपना मत दे। वरना पाँच साल पछताते रह जाओगे। चेहरा देखकर नही काम देखकर मत दो । देश की सरकार कैसी हो ये आपके हाथ मे है अपने उस अधिकार को जाया ना जाने दो ।


Rate this content
Log in