कठपुतली
कठपुतली
1 min
491
जैसा चाहा नचाया अपनों ने मैं नाचकर खुश होती। अंतर था बस तुम काठ की मैं आत्मा की। कभी परमेश्वर के हाथों कभी भाग्य तो कभी अपनों के। तुम धागों से और मैं बंधन सीमा रेखा में। एक जैसे तो हम। और हर इन्सान समय भाग्य के हाथों की एक कठपुतलियाँ।
