STORYMIRROR

Aarti Ayachit

Children Stories

1  

Aarti Ayachit

Children Stories

किताबें सच्ची दोस्त

किताबें सच्ची दोस्त

1 min
430

विद्यालय में विद्यार्थियों को शिक्षिका द्वारा सामाजिक-विज्ञान के प्रयोग, परियोजना, उनसे संबंधित किताबें, साथ ही विख्यात लेखकों द्वारा लिखी किताबों को एकत्रित करके प्रदर्शनी आयोजित करने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा था।

शिक्षिका बच्चों को किताब और दोस्ती के गहरे रिश्ते के संबंध में बता रहीं थी। सफदर हाशमी साहब की कविता ‘किताबें करती हैं बातें’ बच्चों को पढ़कर सुनाई। अपने विषय के अलावा कहानी-कविताओं की किताबें भी पढ़ना चाहिए, बच्चों, ज़िंदगी में दोस्त भी कभी धोखा दे सकते हैं, लेकिन किताबें नहीं। यह खालीपन तो दूर करने के साथ-ही-साथ सामान्य-ज्ञान भी बढ़ाती है। किताबें ही सच्ची दोस्त हैं हमारी ।


Rate this content
Log in