STORYMIRROR

Kunda Shamkuwar

Others

2  

Kunda Shamkuwar

Others

जिंदगी

जिंदगी

1 min
399

किस्से कहानियों में जिंदगी को हमेशा से ही मनपसंद कैनवास और ख्वाबों के रंगबिरंगी रंगों से सजी एक खूबसूरत सी पेंटिंग की तरह बताया जाता है।हकीकत में जिंदगी तो शतरंज के काले सफ़ेद मोहरों वाले खेल जैसी interesting and mysterious पहेली की तरह होती है।इस पहेली को हर कोई अपने अपने मोहरों को आजमाते हुए अपने अनोखे अंदाज में सुलझाता जाता है और उस खेल को interesting बनाते हुए उसमे अपने ख्वाबों के रंगों को भरते जाता है। 


क्या इस पहेली को सुलझाने को ही हम जिंदगी नही कहेंगे?


Rate this content
Log in