STORYMIRROR

pali kaur

Others

3  

pali kaur

Others

इंसानियत

इंसानियत

1 min
311

एक घंटा पहले सोनू का एक्सीडेंट बीच सड़क में ट्राली से टकरा के हुआ।

कोई उसकी मदद को आगे नहीं आया, तड़पता हुआ आखरी साँस गिन रहा  था।

वहीं दूसरी तरफ सुअर के बच्चे को अकेला जानकर कर कुत्तों ने घेर लिया था। माँ उसकी थोड़ी दूर थी पर उसकी आवाज और चीख-पुकार सुनकर वो एकदम दौड़ी आई और अपने बच्चे को बचाने की नाकाम कोशिश करने लगी, जिसे देख और पास ही चर रहीं गाय और भैंस भी बच्चे को बचाने के लिए, सब एकजुट हो दौड़ पड़े और उन्होंने हिम्मत करके कुत्तों को बहुत दूर भगा दिया था।

अब बच्चा अपनी माँ के पास सुरक्षित हो सुख की साँस ले रहा था। 


Rate this content
Log in