STORYMIRROR

मधु मिshra 🍃

Others

3  

मधु मिshra 🍃

Others

एक कौर प्यार का

एक कौर प्यार का

2 mins
381


जब भी अनिल लोग छुट्टियों में अपने घर आते हैं, तो उसका चार वर्षीय बेटा अंश ज़्यादा से ज़्यादा वक्त अपनी दादी के साथ ही गुज़ारता l उसका खाना, पीना, नहाना.. सोना सब कुछ अपनी दादी के साथ ही होता है l

एक दिन दोपहर में अनिल ने देखा अंश को खाना खिलाते हुए अम्मा ने थाली में दाल चावल के बहुत से कौर बनाकर रखे हैं, और एक एक कौर उठाते हुए वो अंश से कहती जाती हैं - "वो देखो बेटा.. चिड़िया.. अंश जैसे ही ऊपर देखता तो कहतीं .. आ.. करो... आ... गुपुक... जल्दी से गुटूक करो, देखो तो.. अब दो चिड़िया आ गई.. और फिर से एक कौर दिखाते हुए अंश से पूछती.. ये वाला किसका है बेटा..? तो अंश ख़ुश होकर ज़ोर से कहता -" पापा का..! "हाँ.. मेरा राजा बेटा.. चलो जल्दी से खाओ... और ये वाला ..बुआ का... ये मम्मा का... गुपुक..!"

अनिल ये दृश्य देखकर प्रफुल्लित होते हुए अपनी पत्नी नीता को बुलाने लगा - "नीता, देखो तो अंश को अम्मा कैसे खाना खिला रही हैं ! " ये सुनकर नीता बिना देखे ही चिड़चिड़ाते हुए बोली - "हाँ हाँ... देखी हूँ ना.. इतना सब खेल करने का समय नहीं है मेरे पास..! अकेले रहो तो हज़ारों काम रहते हैं ! ये करने लगी तो घर के सारे काम निपटा कर ऑफ़िस कैसे जाऊँगी...!"

नीता की सपाट सी बातें सुनकर अनिल ख़ामोशी से अब अकेले ही अंश के क्रियाकलाप देखने लगा अपना पूरा खाना खाकर अब वो अम्मा से कह रहा है - "आज भी लोरी सुना कर सुलाओगी ना दादी..!"

"हाँ हाँ चलो बिस्तर में.." अंश आगे आगे दौड़ कर बिस्तर में लेट गया और खुद ही एक गीत गुनगुनाने लगा "राम करे ऐसा हो जाए"और जब अम्मा उसके साथ लेट कर लोरी गुनगुनाते हुए उसे थपकने लगीं तो .. पलक झपकते ही अंश सो गया l

ये सब देख कर अनिल की आँखों के सामने एकाएक अब मुंबई का दृश्य नज़र आने लगा "नीता एक प्लेट में अंश के सामने खाना रख देती है और मोबाईल में अंश का पसंदीदा वीडियो चला कर उसे देते हुए कहती है -" अंश जल्दी से इसे फ़िनिश करो..!" तो वो उस खाने को .. कभी पूरा खा लिया करता, तो कभी अधूरे में ही वीडियो देखते हुए वहीं सोफ़े पर लुढ़क कर सो जाता है l"

पर आज, आज तो अंश को अम्मा के साथ इस तरह देखकर अनिल सोचने पर विवश हो गया कि - " अब तो हमारी भागदौड़ भरी ज़िंदगी.. हमारे ही बच्चों की ज़िन्दगी से प्यार भरा एक एक कौर छीनती जा रही है !!"





Rate this content
Log in