Gita Parihar

Children Stories

3  

Gita Parihar

Children Stories

द्रोणागिरी गांव

द्रोणागिरी गांव

1 min
116



 जब मेघनाद के बाण द्वारा शत्रुघ्न को मूर्छा लगी, तब वैद्य सुषेण के सुझाव के अनुसार

 हनुमान जी को संजीवनी बूटी लाने हिमालय भेजा गया। बूटी की पहचान बताई गई कि ये पौधे अंधेरे में भी जगमगाते हैं, उनसे दिव्य रोशनी निकलती है। जब हनुमान जी हिमालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पूरा पहाड़ ही जगमगा रहा है। असमंजस की स्थिति में 

 वे पूरा पहाड़ ही उखाड़ लाए ।


वहां एक गाँव था। जो आज भी स्थित है।इस गाँव का नाम है द्रोणागिरी।यह उत्तराखंड के चमोली जनपद में स्थित है। इस गांव में हनुमान जी की पूजा नहीं होती, क्यों ,क्योंकि गांव के लोग सदियों से पर्वत देवता की पूजा करते थे। 


उनका मानना है कि संजीवनी के साथ हनुमान जी जो पहाड़ उखाड़ ले गए, वह असल में उनके पर्वत देवता ,द्रोणागिरी की एक भुजा थी,इसलिए गाँव के लोग आज तक हनुमान जी की पूजा नहीं करते। 


 यहां की रामलीला में भी हनुमान जी का कोई प्रसंग नहीं होता।

पूरे गाँव में आपको हनुमानजी की कोई तस्वीर या मूर्ति नहीं मिलेगी।



Rate this content
Log in