धोबी और गधा
धोबी और गधा
एक गाॅंव में सोमू नामक धोबी था। गाँव के सारे लोगों के कपडे धोकर देना उसका काम था। गाँव के पास की नदी पर जाकर सारे कपडे धोकर लाता था। वो सारे कपडे नदी से लेना मुश्किल पडने से एक गधे को लेकर चलता था और उसके पास एक कुत्ता भी था घर देखने का। घर का रखवाला कुत्ता है और कपडे के भार लेने का काम गधा का। दोनों अपने अपने काम ठीक से करते थे।
एक दिन आधी रात में एक चोर घर में घुस गया। तब कुत्ता सो रहा था। घर में धोबी भी सोया था, तब गधा चोर को देखकर चिल्लाने लगा। चोर को देखकर भौंकने वाला कुत्ता सो रहा था, लेकिन गधे ने कुत्ते का काम किया और चोर सारी चीजें वहाँ रखतर भागा।
सुबह धोबी ने उठकर देखा तो उसका सारी चीजें चुराने के लिए कोई आया था और वो समझा की कुत्ते ने ही अपना काम किया। उसने उसकी प्रशंसा की। लेकिन काम तो किया था गधे ने और प्रशंसा तो मिली है कुत्ते को! अंत में कुत्ते ने अपनी ओर से गधे को धन्यवाद दिया।
