Richa Baijal

Others

2  

Richa Baijal

Others

डिअर डायरी डे 11

डिअर डायरी डे 11

1 min
112


डिअर डायरी 04 . 04 . 2020 


मध्य प्रदेश में सेनेटाइजर जोन बनाया गया है । वहां से गुजरने वाले हर शख्स पर सेनेटाइजर छिड़का जाता है । जबलपुर में पुलिस लॉक डाउन तोड़ने वाले लोगो को माला पहना रही है , उनकी आरती उतार रही है । कहीं पुलिस अलग रंग के कार्ड दे रही है , जिनका मतलब है कि आपने कितनी बार गलती की है।कहीं जनता पुलिस को फूलों का हार पहना रही है ,उनपर फूल बरसा रही है ; तो कहीं हॉस्पिटल में मरीज़ नर्स और डॉक्टर्स पर थूक रहे हैं । इसमें तबलीकी जमात में शामिल लोग सबसे ज़्यादा दुर्व्यवहार करते नज़र आ रहे हैं । 


सबकुछ सुनकर ऑंखें नम हो जाती हैं । मालूम नहीं ये सबके साथ होता है , या सिर्फ मेरे साथ हो रहा है । आँखों में आंसूं न जाने क्यों भर जाते हैं ?दर्द है , तकलीफ है ; मेरे अपनों की ही तो चीख है ।


लोग दिवाली मनाने की रिहर्सल एक दिन पहले से कर रहे हैं । विश्वास पूरा है , हम यकीनन जीतेंगे ;ये इत्मीनान पूरा है ।

उधर कुछ विशेषज्ञ कह रहे हैं कि लाइट्स बंद होने से ग्रिड बैठ जाएगी , जिसे मात्र एक अफवाह बताया जा रहा है ।जो भी होगा , परफेक्ट ही होगा ।


हैप्पी दिवाली माई डियर भारत,

खुश रहो , आबाद रहो , जीते रहो।


Rate this content
Log in