STORYMIRROR

PRATAP CHAUHAN

Children Stories

3  

PRATAP CHAUHAN

Children Stories

बर्थडे केक prompt 30

बर्थडे केक prompt 30

1 min
260


आज मोंटी का बर्थडे है। उसने अपने फ्रेंड्स रूपा,नवनी,गोलू,पप्पू को अपनी बर्थडे पार्टी में बुलाया है। सभी बच्चे केक देखकर लालायित हो रहे हैं। लेकिन केक काटने में अभी टाइम लगेगा क्योंकि मोंटी के पापा अभी ड्यूटी करके नहीं आए हैं। उनकी छुट्टी रात के 8:00 बजे होगी। उनके ऑफिस में आज बहुत सारा काम है।


मोंटी को टेंशन हो रहा है। उसने अपनी मम्मी से कहा मेरी बर्थडे पार्टी लेट हो रही है। फोन करके पापा को बोलो जल्दी आ जाएं। अब मेरे से रहा नहीं जा रहा है। मुझे केक काटने की बहुत जल्दी है, मेरे सभी फ्रेंड्स केक खाना चाहते हैं।


तभी मोंटी के पापा ने एंट्री मारी और सभी बच्चे खुश होकर झूमने लगे। फिर मोंटी ने केक काटा सभी बच्चों ने केक खाया।


 सभी बच्चों ने मोंटी को विश किया "हैप्पी बर्थडे टू यू मोंटी"।


Rate this content
Log in