Archana Kewaliya

Others

3.5  

Archana Kewaliya

Others

बदलाव

बदलाव

3 mins
160


हे भगवान इस लड़की के लिए अपने समाज में कैसे घर मिलेगा यह कहती हुई अदिति विनय के पास चाय ले कर गई क्या हुआ क्यों परेशान हो रही हो विनय ने पूछा तो अदिति ने कल रात वाली घटना बताई, जया बड़ी भाभी की बहू और उनकी इकलौती बेटी पूर्वी दोनों की बहुत बनती है, दोनों नन्द भाभी कम और सहेलियाँ ज़्यादा है जया को आये अभी पूरा एक साल भी नहीं हुआ पर उसने आते ही पूरे घर का दिल जीत लिया संयुक्त परिवार में पहली बहू होने से सबको बड़ा उत्साह था बड़ी धूमधाम से परेश और जया की शादी हुई और मेरी तो ख़ुशी के ठिकाने ही नहीं थे हमारी शादी के बाद पहली शादी हुई थी और मुझे बड़े होने का एहसास हो रहा था, पूर्वी को तो भाभी कम सहेली मिल गई दोनों की इतनी पटती जैसे बचपन से एक दूसरे को जानती हो कोई जया को कभी कुछ कह देता तो पहुँच जाती वकालत करने, परेश तो कई बार कह देता पूर्वी तो जया की एजेंट है मम्मीजी कभी कह देते जया साड़ी पहना करो या सर पर पल्ला ले लिया करो तो उनको भी पूर्वी जवाब दे देती कि दादी देखो शादी तो भैया और भाभी दोनों की हुई है फिर केवल भाभी ही क्यों बदले क्या भैया अब केवल धोती कुर्ता पहनेंगे नहीं ना तो फिर भाभी को भी अपने मन से रहने दो जो उनका मन करे वो पहने हम क्यों तय करें कि उनको क्या पहनना है या क्या करना है मम्मीजी भी उसकी बात का कुछ जवाब नहीं दे पाती मुझे उसकी सोच उसके विचार बहुत अच्छे लगते, लगता सही ही तो कहतीं है शादी होते ही सब केवल लड़की से ही अपेक्षा करते हैं कि वह सब कुछ बदले अपना घर परिवार अपनी आदतें कपड़े सब और लड़के का कुछ नहीं बदलता मुझे लगता ऐसी सोच सबकी हो जाये तो कितना अच्छा हो जाये पूरा का पूरा समाज ही बदल जाएगा इसी सोच में थी कि विनय ने चुटकी बजाई कहाँ खो गई तुम तो कुछ बता रहीं थी न, तो मुझे कल वाली बात याद आ गई कल भी जया को नहाने में थोड़ी देर हो गई तो बड़ी भाभी ने टोक दिया कि जया तुम जल्दी नहा लिया करो तो अपनी पूर्वी पहुँच गई उसकी वकालत करने, बड़ी मम्मी भैया भी तो देर से नहाते हैं आप उनको कुछ नहीं बोलती बस भाभी को ही बोलतीं है बड़ी भाभी को थोड़ा बुरा भी लगा यहीं सब सोच कर चिन्ता होती है कि आगे यदि इसके मन लायक़ घर नहीं मिला तो कैसे निबाह होगा विनय समझाने लगे कि परेशान होने से कुछ नहीं होगा ये सब हमारी सोच का ही परिणाम है कि वह चीजों को इतने अच्छे तरीक़े से समझती है इसलिए उसके भाग्य में अच्छा ही लिखा होगा


Rate this content
Log in