Prachi V Joshi

Children Stories

2  

Prachi V Joshi

Children Stories

अजीब जंगल

अजीब जंगल

1 min
66


एक बार एक तालाब था गांव के पास। उसके उस पार एक गीच जंगल था। उसमें शेर, बाघ, भालू, चीते और सियार जैसे जंगली जानवर बस्ते थे।

एक काली रात को जंगल में भूल से तोते का परिवार आ बसा। सुबह होते ही भालू जो जंगल का मुखिया था उसने पेड़ो पर हरे हरे तोते का परिवार देखा वह उनकी आवाज़ से चिढ़ गया और गुररा के बोला क्या आप सब को पता नहीं इस जंगल में पंखी और उनकी आवाज़ नहीं आती आप सभी पक्षियों पर पाबंदी है। फिर क्या था, धीरे धीरे सारे जानवर इकट्ठा हो गए और जंगल के राजा शेर भी आए।


किसका शोर है यह पक्षी कहाँ से आ टपके। तोते काँपने लगे बोले माफ करो राजाजी हमें पता नहीं था कि यह वही जंगल जिधर पक्षी की कील कील और पक्षियों पर पाबंदी है।


एक चुगलखोर सियार धीरे से बोला कितनी नाइंसाफी ये पक्षी तो ऊंचे आकाश में उड़ सकते है। छोटी जगह पर घोंसला बनाकर बसेरा कर सकते है।

मीठी मीठी आवाज़ निकाल सकते है।

अचानक शेर को अपनी भूल का एहसास हुआ। वो बोले हम जानवर और इनसान उड़ नहीं सकते इसमें इन पक्षियों का क्या दोष। यह तो कुदरत का नियम है। आज से यह भी इधर बस सकते है। अपनी कील किलाहट कर सकते है।



Rate this content
Log in