STORYMIRROR

Rohit Verma

Others

2  

Rohit Verma

Others

आजकल की युवा पीढ़ी

आजकल की युवा पीढ़ी

1 min
212

प्रवीण को तो लड़की चाहिए थी क्योंकि वह सोचता था मेरे दोस्तों की गर्लफ्रेंड है तो मेरी क्यों नहीं, लेकिन ये विदेशी चोचले वह समझ नहीं पाया क्योंकि जो ये प्रेमिका और लवर होते है ये सब विदेशी मायाजाल है धोखा मिल गया हाय! कितनी बड़ी बात हो गई, लेकिन लड़का और लड़की की शादी नहीं हुई लेकिन धोखे का दुख बनाते है, ये समझ नहीं आता, ये मेरी प्रेमिका है लेकिन वह प्रेमिका धर्मपत्नी बनाने लायक है या नहीं किसी को नहीं पता। अरे मेहनत के पीछे भागो क्यों लड़की के पीछे भाग कर अपना समय नष्ट करते हो। आपको सुख कोई और नहीं आप खुद दे सकते हो। आजकल बच्चे - बच्चे लड़की और लड़के पीछे भाग रहे है जानवर के भांति। अरे माटी की मूरत है क्यों अपना समय नष्ट करते हो दूसरों के आगे। अपनी छवि अच्छी रखने के लिए गर्लफ्रेंड रखते है लेकिन आप मूर्ख है घर वालों पर विश्वास करो कोई न कोई आपके लिए अच्छी जीवन साथी लेकर आयेंगे। लेकिन आपको थोड़ा इंतजार करना है अभी भी वक्त है ये विदेशी चोंचले कभी खत्म नहीं होंगे तो आगे जाकर बहुत हानि पहुंच सकती है कोई भी हसीन खूबसूरती नुकसान और हानि पहुंचा सकती है।


Rate this content
Log in