आधुनिक युवा
आधुनिक युवा

1 min

268
इक अठारह साल का लड़का सड़क के कोने पर खड़ा था, फ़िर उसने अपने पिता को फ़ोन किया कि, "जल्दी आओ, मैं यहाँ कब से खड़ा हूँ।" पंद्रह मिनट के बाद फ़िर से किया, "अरे आप क्या कर रहे है ? गाड़ी ले कर जल्दी आइए ना! सिर्फ पांच मिनट का रास्ता है और पंद्रह मिनट कर दी।"