STORYMIRROR

Maitry Bhandari

Others

2  

Maitry Bhandari

Others

युवा

युवा

1 min
225

दुनिया दौड़ रही टॅकनोलोजी के पीछे

हमारे युवा क्यों अटक रहे आंदोलनो में!

युवावस्था में पहुंचा देश मेरा;

सबसे ज्यादा युवा की आबादी रखता है।

फिर भी क्यों हम बढ़ रहे

स्नेल की गति से विज्ञान में।

युवा धन का दौर जा रहा

किसी ओर है!

शिक्षा में क्यों चल रही

आज भी लाँय है।

क्यों कर बरबाद वक्त ;

हम सोशियल मिडिया में व्यस्त हैं।

चल अब नहीं तो कुछ नही;

आज जान जा तू

वक्त को कर मुठी में

चल देश को विकसित कर;

लगा दिमाग विकास की ओर;

मत कर बातें चाची-मामी, उसकी-ईसकी।

तू युवा है,

तू राष्ट्र है, तू आन है।


Rate this content
Log in