STORYMIRROR

आनन्द राज

Others

2  

आनन्द राज

Others

ये वक़्त की पुकार है ये वक़्त की

ये वक़्त की पुकार है ये वक़्त की

1 min
217

धर्म है कचोटती ये रूह की

पुकार है

ठिठक ठिठक कर काँपती

ये देश की आवाज़ है

सुर ख़्वाब के पर से तुम भी

कुछ सीख लो

ये आसमा है रंग है नीला

सोच की दरकार है


धधक धधक कर कौंधती

कहीं मन में कचोटती

न जाने मन ही मन क्यों है

खुद को कोसती

डर क्या है उलझन क्या

किसका खौफ बरक़रार है

ये वक़्त की पुकार है

ये वक़्त की पुकार है


Rate this content
Log in