ये नन्हीं परियां
ये नन्हीं परियां
1 min
355
लक्ष्मी सरस्वती का अवतार
बनकर जबसे बेटियां आई हैं ,
तबसे बेटियों के आने से
पूरे घर में खुशियाँ छाई हैं !
बेटियां तो कुल का सम्मान हैं,
हर एक चेहरे की स्मित मुस्कान हैं !
ये नन्हीं परियां खिलखिलाती हुईं,
पूरे घर आंगन की जान हैं।।
बेटी है तो जीवनका सार है,
प्यार भरा सुन्दर सा संसार है।
घर की ज्योति होती हैं बेटियां,
सबके हृदय को करती निसार हैं।।
हर एक बेटी देश की शान हैं ,
अपनी बेटियां देश की पहचान हैं।
माता पिता की आन बान की शान हैं,
सबके कलेज़े का टुकड़ा और कीर्तिमान हैं !
