STORYMIRROR

Nitu Maharaj

Others

3  

Nitu Maharaj

Others

ये कैसा समय आया है

ये कैसा समय आया है

1 min
166

ये कैसा समय आया है

हर तरफ अंधेरा है

दिख रहा न कोई छाया है,

ये खुशियों को है मार दिया

और गम का बना साया है,


अंधेरा है, काला है,

ये कितना भयानक रात हुई

शरबत सी मीठी जिंदगी में 

जहर की बरसात हुई


तजुरबा सारी जिंदगी का

एक पल में सीखा गई 

जो कभी देख सके ना हम  

वो एक पल में ये दिखा गई,

भूल जाऊं इस समय को हम,

पर जीवन के किताबों में 

ये अपना इतिहास लिखा गई

वक्त के तकरार से देखो

कोई न बच पाया है 

ये कैसा समय आया है।



Rate this content
Log in