ये कैसा समय आया है
ये कैसा समय आया है
1 min
166
ये कैसा समय आया है
हर तरफ अंधेरा है
दिख रहा न कोई छाया है,
ये खुशियों को है मार दिया
और गम का बना साया है,
अंधेरा है, काला है,
ये कितना भयानक रात हुई
शरबत सी मीठी जिंदगी में
जहर की बरसात हुई
तजुरबा सारी जिंदगी का
एक पल में सीखा गई
जो कभी देख सके ना हम
वो एक पल में ये दिखा गई,
भूल जाऊं इस समय को हम,
पर जीवन के किताबों में
ये अपना इतिहास लिखा गई
वक्त के तकरार से देखो
कोई न बच पाया है
ये कैसा समय आया है।
