ये दोस्ती
ये दोस्ती
1 min
276
ज़िन्दगी के सफर में
हो हमेशा साथ तेरा
रास्ते जब मुश्किल हो
तो रहे साथ तेरा सहारा।
यूँ सलामत रहे
ये दोस्ताना हमारा
ये दोस्ती तेरी मेरी
मझे जीना सिखाये
रूठे जब कोई एक
तो दूजा उसे मनाये।
यूं चलती रहे ये
यारी की हवाएं
मिलकर साथ
हर पल को सजाएं
ये दोस्ती तेरी मेरी
मुझे जीना सिखाये।