STORYMIRROR

Archana Pati

Others

3  

Archana Pati

Others

ये दोस्ती

ये दोस्ती

1 min
271

ज़िन्दगी के सफर में 

हो हमेशा साथ तेरा  

रास्ते जब मुश्किल हो 

तो रहे साथ तेरा सहारा। 


यूँ सलामत रहे 

ये दोस्ताना हमारा 

ये दोस्ती तेरी मेरी 

मझे जीना सिखाये 

रूठे जब कोई एक 

तो दूजा उसे मनाये। 


यूं चलती रहे ये 

यारी की हवाएं 

मिलकर साथ 

हर पल को सजाएं 

ये दोस्ती तेरी मेरी 

मुझे जीना सिखाये।


Rate this content
Log in