STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

3  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Others

ये देश मेरा अभिमान है

ये देश मेरा अभिमान है

1 min
619

ये देश मेरा अभिमान है

हर धर्म का यहाँ मान है

कोई कहता इसे इंडिया तो

कोई कहता इसे हिंदुस्तान है

मेरी नज़र में,ये मेरी जान है

ये देश मेरा अभिमान है


हिन्दू,मुस्लिम,सिख,ईसाई

सब भारत माँ की संतान हैं

ये फ़िर भी लड़ते है,झगड़ते हैं

ये अपने भाइयों का कत्ल करते हैं

पर सीमा पर सबकी बंदूकें

बोलती हिंदुस्तान मेरी जान है

इसकी माटी मे कई राज छिपे हैं

खुदाई में निकलते रहते हैं

कहीं तलवार,तीर,और बाण है

ये देश मेरा अभिमान है


यहां हुए हैं वीर शिवाजी

राणाप्रताप,लक्ष्मीबाई सरीखे

अनगिनत वीरों की ये खान है

अपने को बहुत धन्य समझता हूं

मैंने गाया इस वसुंधरा का गान है

ये देश मेरा अभिमान है


बर्फ़ सी सर्दी में भी यंहा के सैनिक

रहने सीमा पर बंदूक तान है

में भाग्यशाली हूं कि मैंने

इस वीरभूमि पर जन्म लिया है

प्रतापसिंह,खुदीराम सरीखे बालको का,

इस वसुधा के लिए अद्भुत बलिदान है

ये देश मेरा अभिमान है



Rate this content
Log in