STORYMIRROR

Arun Gode

Others

4  

Arun Gode

Others

यदि मैं हिंदी अधिकारि होता !.

यदि मैं हिंदी अधिकारि होता !.

2 mins
314


पडोसी ने अचानक दरवाजा खटखटाया,

मुस्कुराकर श्रीमती जी ने अंदर आकर बताया

मुबारक हो आपको जी,

सोचा ना था सपना सच होता,

जो आप ने कहा, यदि मै हिंदी अधिकारी होता.


हिंदी को देश के सभी के कार्यालयों की,

दैनंदिन काम-काज की भाषा बनाने की,

मैं और मेरे साथी मिलकर संकल्प लेता,

हिंदी को राज-भाषा बनाने में ही हमारी एकता,

यह मैं सबको समझाता यदि मै हिंदी अधिकारी होता.


हिंदी को काम-काज की भाषा बनाने को,

हर कमियों का हल मैं ढूंढता रहता, 

करके संगम सभी परेशानियों का,

थाम हर सहयोगियों का हाथ मैं लेता,

यह मैं सबको समझाता यदि मै हिंदी अधिकारी होता.


राग ,अपनत्व, वतन और राष्ट्रिय पहचान का,

हर दिल में हिंदी की मशाल जलाने का,

लगन और कार्य-कुशलता से हिंदी को बढाने का,

कार्य यह विशाल मैं तन-मन-धन से करता,

यह मैं सबको समझाता यदि मै हिंदी अधिकारी होता.


अगर मैं जला सका यह आग हर दिल में,

ना करें अंतर कोई यह मातृ व राज-भाषा में,

फिरंगि भाषा हम करते आत्मसात बिना सोचके,

फिर क्यों हिंदी से बिना सोचके परहेज तु करता,

यह मैं सबको समझाता यदि मै हिंदी अधिकारी होता.


मेरे भाई, हिंदी से तेरा है वतन का रिश्ता,

नहीं हैं फिरंगी भाषा से दूर दूर का वास्ता,

गहरा होता हैं पानी से खून का रिश्ता,

फिरंगी हैं पानी और खून है हिंदी मेरे भ्राता,

यह मैं सबको समझाता यदि मै हिंदी अधिकारी होता.


क्यों रखते हो आप हिंदी से दूर का वास्ता,

अब तो खोलो मन और दिमाग का रास्ता,

हर जगह है तेरा, अपनों का हिंदी से वास्ता,

लाख प्रयास भी नहीं मिटा सकेगा ये तेरा खून का रिश्ता,

यह मैं सबको समझाता,यदि मै हिंदी अधिकारी होता.


अंग्रेजी को भले ही तुम पूरा करो आत्मसात,

नहीं महसूस होगा अपनत्व का तुम्हे एहसास,

अपना तो अपना ही होता है यह तेरा मन ही बताता,

पता है बिछ्डने का गम भी तू ना सह सकता,

यह मैं सबको समझाता ,यदि मैं हिंदी अधिकारी हो होता.


कैसे कर पायेगा कार्य हिंदी में,

मत पड़ मेरे भाई तू पशो-पेश में,

करके संकल्प आज ही तू हिंदी का दिल में,

हिंदी में काम करना कितना आसान तू ही कहता,

यह मैं सबको समझाता ,यदि मै हिंदी अधिकारी हो होता.


हिंदी अधिकारी होना है मेरी पहचान, 

राष्ट्र-भाषा को मुझे बनाना है जन-आंदोलन,

ज्ञात रहे हिंदी राज-भाषा हमारी आन-बान और शान,

कुर्बानी हिंदी के लिए तो में दिलो-जान से भी करता,

यह मैं सबको समझाता यदि मै हिंदी अधिकारी हो होता.



ഈ കണ്ടെൻറ്റിനെ റേറ്റ് ചെയ്യുക
ലോഗിൻ