यादें
यादें
यादें कुछ कहती हैं
यादें कुछ बताती हैं
यादें कुछ सुनती हैं
गम के साथ साथ जो ख़ुशी दे जाये
वो कम्बक्त यादें होती हैं।
हां, वो यादें होती हैं
जो हर एक इंसान को मज़बूत बनाती हैं
मजबूती के साथ साथ जो जीने का भी सहारा बनती हैं
समय के साथ साथ वह यादें तुम्हें जीना सीखा जाती हैं
हां, तुम्हें जीना सीख जाती हैं।
हर एक पल हर एक लम्हा
यादें साथ देती हैं
ख़ुशी की हर एक किरण भी
उन यादों के साहारे ही मिलती है।
अच्छी और बुरी यादें तो होंगी हमेशा
लेकिन जीवन हमेशा
अच्छी यादों के साहारे ही चलता है
हां, अच्छी यादों के साहारे ही चलता है ।
