वसंत ऋतु की देवी मां सरस्वती
वसंत ऋतु की देवी मां सरस्वती
1 min
369
हे मां शारदे हमे दे,
विद्या का वरदान।
मां तेरे चरणों में,
मैं सिस झुकाऊं,
तुम है विद्या की देवी,
हमे दो विद्या का वरदान,
हाथों मे वीणा लिये,
स्वर की संगम बिखरे,
हमे भी दे दो वरदान,
तेरा ही गुणगान करूं मै,
हमें भी दिखा दो,
मां..सच की राह,
बुद्धिमानी मैं बन जाएँ,
ऐसा अमृत पिला दो मां,
मै ज्ञान का दीप जलाऊं,
खुशहाल जीवन
*परमानंद* का कर दो,
ऐसा विनती करता हूं।
हे मां शारदे हमे दे,
विद्या का वरदान।
मां तेरे चरणों में,
सदा सिस झुकाऊं,
हमेशा अपना आशीर्वाद,
बनाये रखना,
यही विनती
आपसे मैं करता हूं।
