STORYMIRROR

Parmanand Nishad Sachin

Others

3  

Parmanand Nishad Sachin

Others

मातृभूमि

मातृभूमि

1 min
314

जिस मातृभूमि पर हमने जन्म लिया है,

वह भारत देश हमारा है,

जो हमारे प्राणों से भी प्यारा है,

जो हमें देती है प्रेरणा वह सीख है।

मातृभूमि की लाज के खातिर

सर्वश अपना लुटाऊंगा,

इस माटी में जन्म लिया है,

इस माटी में मिल जाना है,

बदन को महकाने के सारी उम्र काट ली,

रूह को अब अपनी महकाओ तो अच्छा है।

वो मातृभूमि की रक्षा करते हैं,

हम मातृभाषा की कर लेते हैं।

मातृभूमि का बेटा हूं,

पर सोच हमारी संकीर्ण है।

मातृभूमि का मान लिए उग्र रूप को देखा है

हर सेनानी इस जग में वीरभद्र को देखा है,

मातृभूमि की रक्षा करने में चाहे

जीवन तेरा सौ बार आ जाए,

नमन नमन नमन है उनको

जो मातृभूमि की रक्षा करते हैं,

जिस मातृभूमि पर हमने जन्म लिया है,

वह भारत देश हमारा है।


Rate this content
Log in