STORYMIRROR

Vrajlal Sapovadia

Others

3  

Vrajlal Sapovadia

Others

वसंत पंचमी

वसंत पंचमी

1 min
286

मै वसंत का स्वागत करती आयी 


आज विद्या का उपहार मै लायी 


विद्या से मुझे ज्ञान प्राप्त हुआ 


बिन विद्या तुम रहेंगे कुंआ 


वो ही विद्या जो सद्विद्या 


विनय की सखी है विद्या 


सद्विद्या करती समाजोत्कर्ष 


जीवन का अमृत ये ही निष्कर्ष 


विद्या सब का जीवन बदलती 


मुश्किलियो जैसे आटा दलती 


वसंत पंचमी में विद्यारंभ 


शिक्षापत्री का हुआ शुभारंभ 


मै वसंत का स्वागत करती आयी 


आज विद्या का उपहार मै लायी


Rate this content
Log in