वसंत पंचमी
वसंत पंचमी
1 min
286
मै वसंत का स्वागत करती आयी
आज विद्या का उपहार मै लायी
विद्या से मुझे ज्ञान प्राप्त हुआ
बिन विद्या तुम रहेंगे कुंआ
वो ही विद्या जो सद्विद्या
विनय की सखी है विद्या
सद्विद्या करती समाजोत्कर्ष
जीवन का अमृत ये ही निष्कर्ष
विद्या सब का जीवन बदलती
मुश्किलियो जैसे आटा दलती
वसंत पंचमी में विद्यारंभ
शिक्षापत्री का हुआ शुभारंभ
मै वसंत का स्वागत करती आयी
आज विद्या का उपहार मै लायी
