STORYMIRROR

Shubhi Jhuria

Others

4  

Shubhi Jhuria

Others

वो कृष्ण है!

वो कृष्ण है!

1 min
312

वो जो मेरा प्राण है

 वो जो मेरे दिल में है 

वो जो मेरा धर्म है 

जो इस संसार का रचयिता है

वो जो मेरे मन में है 

वो जिसने संभाला मुझे हर शन्न है 

वो जो समझता मेरी हर पुकार है 

जो करता अपने मन की है पर होता मेरे हित में है 

जो बसा हर कण में है 

जो हर शं सबके करीब है 

अरे वो जो इस संसार का नींव है 

जो अपनी चंचलता से जित्ता सबका मन है 

जो रखता हर जन्म की खबर है 

जो अपने भक्तों की करता मदद है 

जो आरंभ भी है, और अंत भी

जो न्याय की स्थापना करता है हर युग में है 

न्योछावर करता अपना सब कुछ जो होता उसके करीब है 

जो शरारत करता जब होता अपने बाल स्वरूप में है

जो लेता परीक्षा हर वक्त में है 

जो सबको समझता अपना ही मित्र है 

दिल से लगाने के लिए जो रहता तत्पर है

जो मुरली की धुन से करता सबको मोहन है

जो बोलता मधुर स्वर में है 

जो उलझाता सबको अपनी क्रिया में है 

जो पहनता पीताम्बर है 

जो सजता मोती और स्वर्ण से है 

वो जो माथे पर धारण करता मोर पंख है 

जो रखता सजंता का व्यक्तित्व है

अरे वो जो खुद ही प्यार का प्रतीक है  

अरे वो जिससे मेरा जीवन है 

नमन है उसको जिससे मेरी जीने की आस है 

जिसका नाम मेरे हर सांस में है 

जिसे शुरू होता मेरा हर करम है


Rate this content
Log in