वो हर पल
वो हर पल
1 min
333
आँसुओं की धार में
बह जाने दो वो हर पल
जो ले सकता है
तुमसे आने वाला कल
हाँ वो कल जो होगा
एक सुनेहरा पल
जिसमें होगी एक
नई हलचल
जो कहेगा तू है काबिल
कर हासिल हर मज़िल
और जीत ले वो हर पल
जिसमें भी है तू शामिल