वो बच्चा ?
वो बच्चा ?
1 min
240
वो बच्चा ?
लिए हाथ में हैं खड़ा
कटोरा हर चौराहे पर
वो बच्चा!
छूता हर लावारिस चीज को
ताकि खाने को मिल जाए
कुछ कच्चा-पक्का!
तपते बदन के
कूल्हे पर चढ़ा रखा
हैं, फटा पुराना कच्छा!
छूता पैर सभी के ताकि
कोई दे, दे एक आध
आठ आने का सिक्का!
अगर उसकी ये हालत
ना होती तो क्या वह भी ?
होता देश का हिस्सा!
अटल,
अभिमानी,
और सच्चा !
अगर कभी कोई
दे देता उसको
फूटी कौड़ी का सिक्का,
छीन लिया जाता
हैं, उससे उसकी
मेहनत का वो सिक्का!
फिर अगले दिन ना
जाने मिल जाए कहाँ
लिए हाथ में खड़ा,
कटोरा किसी और
चौराहे पर
वो बच्चा ?
