STORYMIRROR

राजेश "बनारसी बाबू"

Others

4  

राजेश "बनारसी बाबू"

Others

*वंदना गणेश महाराज की

*वंदना गणेश महाराज की

1 min
244


जय जय गणेश महाराज ,

कृपा किन्ह बालक पे आज।

बिन तेरे कछु शुभ ना होवे,

बिन होवे ना तुम बिन काज ।

जय जय गणेश महाराज,

अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता।

मगलमूर्ति भाग्य विधाता,

संकट से निकालो नाथ ।

संकट में कोई ना साथ,

शंकर सुत पार्वती नंदन।

बिघ्नहारता सुख के दाता,

अंधेरा में आज भक्त खड़ा।

मोहे रास्ता दिखाओ नाथ,

जय जय गणेश महाराज ।

दिन शरण में तेरी आया,

ये कैसा घनघोर अंधेरा छाया।

विपदा से निकालो नाथ ,

कृपा दृष्टी बरसाओ नाथ।

अपनी नैया भवर में अटकी।

भव से पार लगाओ नाथ,

जय जय गणेश महाराज।

चारो ओर विपदा घेरी है,

ये कैसी आपदा घेरी है।

अपनी महिमा बिखेरो नाथ ,

जय जय गणेश महाराज।



Rate this content
Log in