विज्ञान गीत
विज्ञान गीत
आओ मेरे बच्चों विज्ञान को हम जाने,
हम नभ में जाते हैं तारों से मिलते हैं।
तारों से मिलकर के यह सवाल करते हैं,
बतलाओ मेरे तारों तुम कैसे चमकते हो ?
तारों ने दिया उत्तर विज्ञान को तुम पढ़ लो,
सब उत्तर मिल जाएंगे। आओ.......
हम हवा में जाते हैं चिड़ियों से मिलते हैं,
चिड़ियों से मिलकर के यह सवाल करते हैं।
बतलाओ मेरी चिड़ियां तुम कैसे उड़ती हो ?
चिड़ियों ने दिया उत्तर विज्ञान को तुम पढ़ लो,
सब उत्तर मिल जाएंगे। आओ.......
हम थल में जाते हैं मानव से मिलते हैं,
मानव से मिलकर के यह सवाल करते हैं।
बतलाओ मेरे मानव तुम कैसे चलते हो ?
मानव ने दिया उत्तर विज्ञान को तुम पढ़ लो ,
सब उत्तर मिल जाएंगे।आओ......
हम जल में जाते हैं मछली से मिलते हैं,
मछली से मिलकर के यह सवाल करते हैं।
बतलाओ मेरी मछली तुम कैसे तैरती हो ?
मछली ने दिया उत्तर विज्ञान को तुम पढ़ लो
सब उत्तर मिल जाएंगे।
आओ मेरे बच्चों विज्ञान को हम जाने ,
आओ मेरे बच्चों विज्ञान को हम पढ़ लें ,
सब सवालों का जवाब जान लें।
