STORYMIRROR

Ritu asooja

Others

3  

Ritu asooja

Others

विजेता बनो

विजेता बनो

1 min
293

विजेता बनो

सीखो और आगे बढ़ो।


डरता वो है

जो गलत होता है।


डर के काम करने से बेहतर

काम की पूरी जानकारी प्राप्त करो।


माना कि डर के आगे जीत है

पर डर वो जिसमें काम करने की लगन हो

निश्चय बुद्धि हो कर्मनिष्ठता हो।


हार के डर से किसी काम को

ना करने की गलती करना

हार जाने से भी बत्तर है।


कर्म करो, हार या जीत दो पहलू हैं,

हार आपको आगे बढ़ने के नये-नये

अवसर प्रदान करती है ।


जीतता वही है जो जो सीखता है

और जो हार के सीखता है

वही अपने तजुर्बे से प्रांगत होता है

और विख्यात विजेता बनता है।



Rate this content
Log in