वैक्सीन
वैक्सीन
1 min
271
घर-घर लगने लगा था टीका
हारी बीमारी ,हमने ये जंग जीता
बड़ी मुसीबत लाई थी
जाने ये कहां से आई थी
घर में बंद हुए थे हम
इसने किया था नाक में दम
दुखी जहां सारी थी
ये कोरोना बीमारी थी
हर दिन डर के जीते थे
हम अंधेरी छाया के नीचे थे
फिर वैक्सीन ने किया ऐसा प्रहार
सुरक्षित हुआ अपना परिवार ।।।
