STORYMIRROR

Himanshu Jaiswal

Others

3  

Himanshu Jaiswal

Others

उस्ताद नहीं मैं लफ्ज़ों का

उस्ताद नहीं मैं लफ्ज़ों का

1 min
353

उस्ताद नहीं मैं लफ़्ज़ों का 

ना जादूगर अल्फाज़ो का,

ना समझ मुझे है नज़्मों की

ना ज्ञान मुझे साज़ों का,

दिल में जो आता है

उकेर देता हूँ कागज़ पर,

ताकि न रह जाएं यूँ ही

जज़्बात मन में उलझ कर।

अभी आग़ाज़ किया है

वक़्त लगता है ख़रा होने में,

पौधा कुछ समय लेता है

पेड़ हरा भरा होने में।

धीमे धीमे अपनी जड़ें जमा लूँगा

इस हुनर को खुद में समा लूँगा।


Rate this content
Log in