उड़ना चाहूँ
उड़ना चाहूँ

1 min

249
खुले आसमां को झांकना चाहती हूँ
पेड़ के पत्तों को निहारना चाहती हूँ,
पेड़ की शाखा सी मजबूती चाहती हूँ
पत्तों की मानिंद हवा खाना चाहती हूँ,
पक्षियों के जैसे चहचहाना चाहती हूँ
माँ तुम पेड़ बन मजबूती दोगी न मुझे!