STORYMIRROR

एम के कागदाना

Others

5.0  

एम के कागदाना

Others

उड़ना चाहूँ

उड़ना चाहूँ

1 min
249



खुले आसमां को झांकना चाहती हूँ

पेड़ के पत्तों को निहारना चाहती हूँ,

पेड़ की शाखा सी मजबूती चाहती हूँ

पत्तों की मानिंद हवा खाना चाहती हूँ,

पक्षियों के जैसे चहचहाना चाहती हूँ

माँ तुम पेड़ बन मजबूती दोगी न मुझे!


Rate this content
Log in