उड़ता मोबाइल
उड़ता मोबाइल
अकेला गया वो सी-बीच पर
जेब से निकाला उसने मोबाइल
चार तरफ से खींची आर्म्स
ड्रोन जैसा बना वो मोबाइल
फिर उसने करी खूब स्विमिंग
सारी रिकॉर्डिंग हुई मस्त
तुरंत इन्स्टाग्राम पर उसने
डाली रील बड़ी फन परस्त
फिर पास बुलाया ड्रोन को
फिर से उसे बनाया मोबाइल
रखकर जेब में चल पड़ा
कितना था मजेदार मोबाइल
है न ये मजेदार सीन
मोबाइल अब ड्रोन भी बनेगा
साइंस फिक्शन लगता होगा
मानिये ये सपना सच होगा
अरे अरे! जरा ठहरिए
असली बात बताने दीजिये
ऐसा फ़ोन आ चुका बाज़ार में
जरा सा गूगल सर्च तो कीजिये
इसीलिए मैं कहता हूँ सदा
कल्पना कुछ भी करते रहें
कुछ भी सच हो सकता है
जीने दें लोगों को और जीते रहें।
