STORYMIRROR

Archana Verma

Others

3  

Archana Verma

Others

उड़ चला है दिल

उड़ चला है दिल

1 min
209

चंद अधूरी ख्वाहिशें और बिखरे

ख़्वाब लिए उड़ चला है दिल कहीं दूर

कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें

पूरी कर लेने को थोड़ा और जी लेने को


यूं तो मायूस रहा अब तक चाहतों के

बोझ तले

पर अब न होगा ये फिर कभी ये सोच

उड़ चला है दिल कहीं दूर

कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी

कर लेने को थोड़ा और जी लेने को


जो बीत गया वो कल था, जो आज है

वही सब है

धूल जो मुझ पर चढ़ी थी उसे मिटा लेने को

उड़ चला है दिल कहीं दूर

कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर

लेने को थोड़ा और जी लेने को


जीया तो बहुत मगर ख़ुशियाँ किश्तों

में मिली

अब उन किश्तों में कुछ और किश्त

जोड़ लेने को

उड़ चला है दिल कहीं दूर

कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर

लेने को थोड़ा और जी लेने को


एक उमर लग गयी ज़िंदगी की कामियाँ

अपनाने को

खुश्क होती ज़िंदगी को ज़िदगी से

मिलवाने को

उड़ चला है दिल कहीं दूर

कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर

लेने को थोड़ा और लेने को



Rate this content
Log in