उड़ चला है दिल
उड़ चला है दिल




चंद अधूरी ख्वाहिशें और बिखरे
ख़्वाब लिए उड़ चला है दिल कहीं दूर
कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें
पूरी कर लेने को थोड़ा और जी लेने को
यूं तो मायूस रहा अब तक चाहतों के
बोझ तले
पर अब न होगा ये फिर कभी ये सोच
उड़ चला है दिल कहीं दूर
कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी
कर लेने को थोड़ा और जी लेने को
जो बीत गया वो कल था, जो आज है
वही सब है
धूल जो मुझ पर चढ़ी थी उसे मिटा लेने को
उड़ चला है दिल कहीं दूर
कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर
लेने को थोड़ा और जी लेने को
जीया तो बहुत मगर ख़ुशियाँ किश्तों
में मिली
अब उन किश्तों में कुछ और किश्त
जोड़ लेने को
उड़ चला है दिल कहीं दूर
कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर
लेने को थोड़ा और जी लेने को
एक उमर लग गयी ज़िंदगी की कामियाँ
अपनाने को
खुश्क होती ज़िंदगी को ज़िदगी से
मिलवाने को
उड़ चला है दिल कहीं दूर
कुछ नयी हसरतें और फर्माइशें पूरी कर
लेने को थोड़ा और लेने को।