तू जो है साथ मेरे
तू जो है साथ मेरे
माँ तू तो है साथ मेरे ,तुझे हर पल मेरे गम की रहती है खबर ,
हौसला तेरा फिर बन जाता है मेरी खुशियों की वजह,
पल दो पल जो दूर होती है तो ये जिंदगी का सफर कड़कती धूप सा लगता है,
वरना हर पल पेड़ की छाया की भांति तू धूप से बचा लेती है ।
तेरा साया तेरा आशीर्वाद हर पल मेरे साथ रहे,
कभी ठोकर ना कोई तू मुझे लगने देती है हर पल गिरने से पहले ही बचा लेती है,
मुझे हर पल भटकती हुई राहों से दूर रहने की सलाह देती हो,
मुझे भटकने से पहले ही सही राह पर मोड़ देती हो ।
कहती हो मुझसे हमेशा हमको अपनी पहचान को नहीं खोना है,
ये नाम हमारा कर्म हमारे ,ही है पहचान हमारी,
इनसे ना कभी तू खिलवाड़ करना नाम बदल बदल कर ना किसी को धोखा देना,
जब भी ले कोई नाम तुम्हारा, तुम्हारे बाद भी तो उनके चेहरों पर हंसी आ जाये,
हर महफ़िल में हो जिक्र तुमारा कर्म ऐसे तुम करना।
माँ की बातों को रखते हमेशा याद हैं, नाम मेरा है मेरे नाना की देन,
इसलिए इस नाम से हमको है प्यार बड़ा,
कभी अपनी पहचान को नहीं बदलते हम,
अपने बड़ों को दी हुई हर शिक्षा को भी रखते है याद सदा,
माँ के बिना क्या होगी जिंदगी ये सोचकर मन काँप उठता है,
माँ तू जो है साथ मेरे तो जिंदगी आसान सी लगती है ।।
