STORYMIRROR

Nikita Panchal

Others

4  

Nikita Panchal

Others

तू आ तो सही

तू आ तो सही

1 min
405

मेरे दिल में दर्द है, कहीं तेरे लिए

तू उसे सहलाने आ तो सही


कह दे तू तो मर भी जाऊँ तेरे कहने पे

तू बस एक बार कहने आ तो सही


जिस्म में जान बचा के रखी है तेरे लिए

तू बस एक बार देखने आ तो सही


नहीं हैं मेरा प्यार झूठा तेरे लिए

तू उसे तराशने एक बार आ तो सही


तू कह दे मुझे नहीं नफ़रत तुझसे

तू ये कहने एक बार आ तो सही


रूह मेरी काँपती है तुझे खोने के डर से

तू उसे महसूस करने एक बार आ तो सही


तेरी एक ना ने टुकड़ों में बदल दिया हमें

तू उन टुकड़ों को समेट ने आ तो सही


अब हर वक्त तूने निक्स को पागल किया है

तू भी थोड़ी पागलपंथी करने आ तो सही



Rate this content
Log in