STORYMIRROR

Supriya Devkar

Others

3  

Supriya Devkar

Others

तुम आकर देख लो

तुम आकर देख लो

1 min
268

तुम आकर देख लो

हम मिलेंगे एक राह मे

फिर से रह लेंगे तुम्हारे

उम्मीदों के खयालो मे

हाथ थामकर चलना है

साथ तुम्हारे कुछ पल

कुछ सवाल पुछते हैं

मिल जाए उसका हल

नही तकरार हमारी तुमसे

ना है कोई शिकवा

तुम युही साथ निभाया करो

मिल जाए हर कारवां

सीधी सी है बात

तुम्हे साथ चलना है

सुलझाकर हर मसला

जिदंगी खुशहाल बनाना है!


Rate this content
Log in