तुम आकर देख लो
तुम आकर देख लो
1 min
268
तुम आकर देख लो
हम मिलेंगे एक राह मे
फिर से रह लेंगे तुम्हारे
उम्मीदों के खयालो मे
हाथ थामकर चलना है
साथ तुम्हारे कुछ पल
कुछ सवाल पुछते हैं
मिल जाए उसका हल
नही तकरार हमारी तुमसे
ना है कोई शिकवा
तुम युही साथ निभाया करो
मिल जाए हर कारवां
सीधी सी है बात
तुम्हे साथ चलना है
सुलझाकर हर मसला
जिदंगी खुशहाल बनाना है!
