ठहराव
ठहराव
1 min
254
हर कोई बस भाग रहा है
पैसे कमाने की दौड़ में
जो चाहे वो दिलाएगा पैसा
पड़ा है इस गलत सोच में
माना की पैसा है जरूरी
जरूरतें पूरी करने में
पर जरूरतें इतनी बढ़ा दी हमने
की फंस गए है हम लालच में
खुशी को जोड़ दिया पैसों से
की मतलब आ गया रिश्तों में
सबकी राहे ही अलग है
अव्वल कोई ना आए दौड़ में
धन से मिलता है आराम, सामान
खुशी, सम्मान तो हमारी सोच में
कहीं खो ना दे सबकुछ धन के पीछे
सही ठहराव है जरूरी जीवन में।
