STORYMIRROR

Namrata Saran

Others

4  

Namrata Saran

Others

तन्हां लम्हों में

तन्हां लम्हों में

1 min
221


ज़िंदगी का 

ये लम्हा भी गुज़र गया

उम्र के इस दौर में सोचूं

और क्या क्या गुज़र गया

आज फिर बैठी हूं

करने को एक मुलाकात

मेरी डायरी के पन्नों से

तन्हा लम्हों में,,

न जाने कितने चराग़

रोज़ रोशन होते हैं...

मेरी डायरी के पन्नों पर..

तन्हा लम्हों में...


हर्फ़ों की महफ़िल मे

होता है मुसलसल

शब ए वस्ल का जश्न

खुद से रूबरू होकर

समेट लेती हूँ क़ायनात....

मेरी डायरी के पन्नों पर..

तन्हा लम्हों में....


एक एक हर्फ़

पढती हूँ कई कई बार...

झूम उठती हूँ

किसी पल को फ़िर जीकर...

और सहला देती वो लम्हा

जो लाया था सैलाब...

मौजूद हैं दर्द , तो मरहम भी...

मेरी डायरी के पन्नों पर..

तन्हा लम्हों में...


वक्त की करवटों से मिले ईनाम

सूखे हुए फ़ूलों के निशान

क़तरा क़तरा ज़िंदगी का

कुछ हादसे,कोई जीत,कोई मुकाम...

पैवस्त हर शिकस्त...

मेरी डायरी के पन्नों पर...

तन्हा लम्हों में....


फटे हुए पन्नों को

फिर से जोड़ लेती हूँ मैं..

कुछ सबक जो याद रखने हैं

उन पन्नों को थोड़ा मोड़ देती हूं मैं...

इल्तज़ा यही कि इसे..

कोई न पढ़े मेरे गुज़र जाने के बाद...

बेइंतहा दर्द होता है बिखर जाने के बाद...

ये है मुझसे मेरा मिलन....

मेरी डायरी के पन्नों पर...

तन्हा लम्हों में....


Rate this content
Log in