STORYMIRROR

Arpita Sahoo

Others

2  

Arpita Sahoo

Others

तन्हाई

तन्हाई

1 min
351

ये तन्हाई भी अजीब है

जानलेवा भी है


मगर


ज़िंदगी का अहम हिस्सा भी यही है

दगाबाज़ों की बस्ती का आईना भी यही है


बेवफाओं की कश्ती में सवार

हर राही की राह भी यही है


है तन्हा उस जान की जान ये

नासूर उस दर्द की दवा भी यही है


Rate this content
Log in