तन्हा हम तन्हा तुम
तन्हा हम तन्हा तुम


तन्हा हम तन्हा तुम
तन्हा थी वो रात
दिल ने कहा चलो साथ चलें ,
कुछ पल तुम्हारे साथ।
इशारे हुए नजारे हुए
हम दोनो थे एक साथ
ज़िस्म हरकत करने लगा
पाकर तुम्हारा साथ।
एक मदहोशी एक खामोशी
इशारे हुए नजारे हुए
हम दोनो थे एक साथ
ज़िस्म हरकत करने लगा
पाकर तुम्हारा साथ।
करती थी तब बात
हम दोनो स्वपनों में थे चल रहे
मूँद पलकों को एक - साथ।
कुछ कसमें कुछ वादे
लबों पर दोहराये एक - साथ
कभी बीते लम्हों को याद कर
मुस्कुराते रहे सारी रात।
एक आह एक अंदाज
दोनो को लाया तब पास
तन्हा हम तन्हा तुम
तन्हा थी वो रात